आसमान से सांप, मछली और मेंढ़क बरसने का सच
आसमान से सांप, मेंढ़क, घोंघे,केकड़े, मछलियों के बरसने की बात आपने जरूर सुनी होगी। क्या यह सच है ? आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे संभव है ?
लेकिन यह बात पूरी तरह सच है, हालांकि ऐसा बहुत कम होता है। वैज्ञानिकों एवं शोधकर्ताओं के अनुसार जब किसी जलस्तंभ या बवंडर यानि Tornado की ऊर्जा क्षीण होती है और यह विघटित होने लगता है, तब इसने जो चीजें उठाई होती है उसे जमीन पर पटकने लगती है. अनोखी वर्षा (Strang Rain) जिसमें आकाश से मेंढ़क, मछली एवं अन्य जीवों की बारिश होती है का यही कारण है।
जब एक बवंडर (Tornado) किसी जलाशय या समुद्र तल के ऊपर से गुजरता है, तो यह पानी के भीषण तूफान का रूप ले लेता है और यह पानी का तूफान मछ्ली, मेंढ़क, सांप, कछुए, केकड़े आदि जीवों को अपने अंदर समा लेता है। यह तूफान इन्हें मीलों दूर तक ले जा सकता है। जैसे हो हवा की रफ्तार कम होती है तो ये जीव आसपास के हिस्सों में बरसात के पानी के साथ गिरने लगते हैं, और हमें लगता है मानों इनकी बारिश हो रही है।
-- उमेश कुमार
दोस्तों 'सफलता सूत्र ' के हमारे यूट्यूब चैनेल 'सफलता सूत्र ' पर उक्त लेख संबंधित ज्ञानवर्धक विडियो अवश्य देखें :-
https://youtu.be/Ndp2FO_Ujzk
Post a Comment