
बारिश के दिनों में मोबाइल फोन को पानी से बचाना मुश्किल काम है। कई बार अनजाने ही बारिश में बाइक चलाते या पैदल चलते समय यह गीला हो जाता है। दूसरी चीजों को सुखाना तो आसान है लेकिन मोबाइल के मामले में काफी सोचना पड़ता है। इसे सुखाना इतना आसान नहीं है। फिर भी नीचे दिए जा रहे टिप्स को अपनाकर गीले हुए मोबाइल को खराब होने से बचा सकते हैं -
-- यदि मोबाइल भीग जाए तो इसका स्विच बिल्कुल भी चालू न करे, हो सकता है स्विच ऑन करते ही शार्ट सर्किट हो जाए और फोन में कोई बड़ी खराबी आ जाए।
-- अगर भीगने के बाद मोबाइल चालू अवस्था में है तो इसे तुरंत बंद करें। ऐसा करके आप इसे खराब होने से बचा सकते हैं।
-- भीगे हुए फ़ोन का स्विच ऑफ करने के बाद इसके पीछे के कवर को खोलकर इसकी बैटरी, सिम, मेमोरी कार्ड बाहर निकाल लें और साफ सूती कपड़े से पोछ लें।
-- यदि फोन के ऊपरी भाग में गीलापन नजर आए तो इसे धीरे-धीरे टिशू पेपर से सुखा लें। ध्यान रहे टिशू पेपर से कहीं ज्यादा रगड़ न पहुचें।
-- एक महत्वपूर्ण बात यह है कि भीगे फोन को सुखाने के लिए कभी भी हेयर ड्रायर या माइक्रोवेव ओवन का उपयोग न करें। इनसे ओवरहीट होकर मोबाइल खराब हो सकता है।
-- फोन को पंखे के सामने या हवा में सुखाएं।
-- भीगे मोबाइल को सुखाने का एक अच्छा विकल्प है चावल। एक कटोरे में कच्चा चावल लेकर इसमें मोबाइल रखकर चावल से इसे पूरी तरह ढक दें। थोड़ी देर धूप में सुखाने से फोन के अंदर का पानी सूख जाएगा। इस तरीके से फोन धूप में खराब भी नहीं होगा।